vivo T3x 5g: 6000 mAh Battery के साथ आएगा Vivo का यह स्मार्टफ़ोन!

insaf khan
3 Min Read

जैसा की आप सब जानते होंगे की Vivo एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, Vivo ने भारत में Vivo T3x 5G के लॉन्च के साथ अपनी T सीरीज़ का विस्तार किया। यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप से लैस है। यह फ़ोन एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन है इसके लीक्स सामने आ गये है, जिसके अनुसार इसमें 6000mAh का बैटरी दी जाएगी।आज हम इस लेख में vivo T3x 5g-6000 mAh Battery के साथ इसकी सारी जानकारी साझा करेंगे।

Vivo T3x 5G Price in India

Vivo T3x 5G Price in India के बारे में बात करें तो, आपको बता दे यह फ़ोन मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन तीन विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी. इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹13,499 से शुरू हो होंगी। इसमें 4GB+128GB वैरिएंट के लिए ₹13,499, 6GB+128GB वैरिएंट के लिए ₹14,999 और 8GB+128GB वैरिएंट के लिए ₹16,499 है। इसको आप 24 अप्रैल, 2024 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते है साथ ही आप इसको HDFC और SBI बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको 1500 रुपये की छूट के साथ और भी ऑफर पेश किए हैं।

Vivo T3x 5G Specifications

Vivo T3x 5G एक ट्रेंडी डिजाइन है के साथ में 6000 mAH बैटरी with 44w चार्जर, और सबसे बड़ी बात एक पावरफुल प्रोसेसर जिसका Android स्क्रोर 5000+ है, 50MP प्राइमरी कैमरा, और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है

CategorySpecification
GeneralDual Sim
Side Fingerprint Sensor
Android v14
Display Features17.07 cm (6.72 inch)
2408 x 1080 Pixels
Full HD+ LCD
120Hz Refresh Rate
Local Peak Brightness: 1000 Nits, Color Saturation: 83% NTSC, Light Emitting Material: LED
Camera Features50MP + 2MP Dual Rear Camera
8MP Front Camera
Rear Flash
Battery & Power Features6000 mAh
Lithium
Vivo T3x 5G Specification

Vivo T3x 5G Camera 

Vivo के इस फ़ोन में हमको ये 50 MP (main camera) + 2 MP(Macro) का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है यह रियर कैमरा आपको आसानी से स्पष्ट वीडियो लेने की अनुमति देता है फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Vivo T3x 5G Battery & Charger

इस फोन में 6000mAh बैटरी साथ एक USB Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा इसमें आपको एक नॉन-स्टॉप इमर्सिव अनुभव प्रदान करती है, चाहे आप मूवी देख रहे हों, या गेम खेल रहे हों आपको बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं होंगी।

हमने इस आर्टिकल में Vivo T3x 5G – 6000 mAh Battery, Price और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *