OnePlus Pad Go Tablet – Best Tablet Under Rs. 20000 For you

insaf khan
3 Min Read

OnePlus एक चीनी स्मार्टफोन निर्मित है OnePlus ने कई सफल स्मार्टफोन मॉडल रिलीज किए हैं हाल ही में, अपने उत्पादों की श्रृंखला को विस्तार करके सामान, स्मार्ट टीवी, और अब, टैबलेट भी शामिल किए गए हैं। OnePlus किफायती कीमतों पर बेहतरीन डिवाइस पेश करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड का लाभ उठाते हुए, वनप्लस उपभोक्ताओं को एक आकर्षक टैबलेट विकल्प प्रदान करने का इरादा रखता है।

OnePlus Pad Go Tablet, जो इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ था, OnePlus Pad का एक कम कीमत का नया वर्जन है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत में इसकी कीमत Under Rs. 20000 हैं। आज हम इस लेख में OnePlus Pad Go Tablet की सारी जानकारी साझा करेंगे।

OnePlus Pad Go Build & Design

OnePlus Pad Go के अंदर हमको 11.35 इंचे की LCD डिस्प्ले मिल जाती जो कि हमारी 2.4k डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2408 का है एंड ये रेजोल्यूशन थोड़ा डिफरेंट है क्योकि इसका एस्पेक्ट रेशियो डिफरेंट है 7:5 एस्पेक्ट रेशियो के साथ ही आती है डिफरेंट एक्सपीरियंस मिलता है।

OnePlus Pad Go Specifications

बात करे हम इसके Specifications बारे में तो इसमें MediaTek Helio G99 ऑक्ट कोर प्रोसेसर के साथ आता है और इस कीमत पर यही प्रोसेसर मिलता है स्टोरेज के मामले में 128gb वाला वेरिएंट है और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गये है।

CategorySpecification
DisplayLCD
28.85 Centimetres
Aspect Ratio‎16:9
Resolution2408 x 1720 Pixels
Video Capture Resolution1080p, 720p
Battery 8000 mh
RAM Size‎8 GB
Memory Storage Capacity‎128 GB
Processor Brand‎MediaTek
Weight‎532 g

OnePlus Pad Go Battery

यह Tablet 8000mh बैटरी साथ आता है और बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है जिसके अंदर हम मल्टीमीडिया बहुत ज्यादा यूज़ कर सकते है और 33 वाल्ट की सुपर चार्जर के साथ आता है लगभग डेढ़ से दो घंटे लगते हैं इसे फुल चार्ज होने के लिए।

OnePlus Pad Go Camera

बात करे कैमरा की तो 88 मेगापिक्सल का सेटअप इसके अंदर 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा हमारे को मिलता है और वीडियो की बात करते हैं तो 720p और 1080p 30fps में फ्रंट और बैक से हम रिकॉर्ड कर सकते हैं।

हमने इस आर्टिकल में OnePlus Pad Go सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *