2024 Toyota Corolla Cross Launch: 2023 में इंडिया के अंदर जो ऑटो एक्सपो हुआ था उसमे हमें Toyota की तरफ से Corolla Cross को प्रदर्शन किया गया था। Toyota Corolla Cross भारतीय बाजार का कम्पटीसन Tata Harrier, MG Hector, CITROEN C5 AIRCROSS आदि के साथ रहेगा हालांकि Toyota Corolla Cross में कुछ ऐसी चीजे भी देखने को मिलती है जोकि इसे दूसरी गाड़ियों से अलग और काफी ज्यादा प्रीमियम बनती है।
इस पोस्ट में, Toyota Corolla Cross Launch कब तक भारतीय बाजार में, इसकी कीमत, फीचर्स और परफॉर्मन्स के बारे में हम जानेगे।
Toyota Corolla Cross Exterior, Dimensions and Pattern
Toyota Corolla Cross Exterior काफी ही ज्यादा Muscular, Dominating और साथ प्रीमियम फीचर्स देखने की मिलेगी इस गाड़ी के फ्रंट के अंदर हमें Google function, DRLs, LED projector headlines, front parking sensor, camera और key sensor भी देखने के लिए मिल जाएगा Corolla Cross की विंडो लाइनिंग भी काफी ज्यादा अच्छी रहने वाली है
आइए देखें Corolla Cross Exterior, Dimensions and Pattern के फीचर्स
- शॉक्सफिन एंटीना रूफ रेल्स
- वैन टच सिंगल इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ
- फ्रंट फॉियर बंपर के नीचे
- रियर वाइपर वाशर पार्किंग सेंसर
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- रियर सीट साइड एयरबैग
- सभी विंडोज़ के लिए ऑटो अप/डाउन के साथ पावर विंडो
- फ्रंट और रियर स्पलैश गार्ड जैसे कई फीचर्स
इस गाड़ी का ओवरऑल एक्सटीरियर काफी ही ज्यादा अग्रेसिव मस्कुलर और डोमिनेटिंग देखने के लिए मिलेगा।
Toyota Corolla Cross Safety Features
कोरोल क्रॉस के अंदर हमें सभी तरह के बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे
- आगे और पीछे की सीट बेल्ट
- रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
- रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
- Standard forward-collision चेतावनी और automatic आपातकालीन ब्रेक
Toyota Corolla Cross Engine
इस गाड़ी के अंदर आपको दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल कराए जाएंगे जिसमें से पहला रहेगा 2 लीटर सिलेंडर डायनेमिक फोर्स पेट्रोल इंजन जो कि 169 पावर. निकाल कर देगा और जो दूसरा इंजन आएगा वह आएगा 1.8 cylinder hybrid petrol engine जो की सेलफ चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ में अवेलेबल कराया जाएगा जिसमें की पेट्रोल इंजन 98 हॉर्स पावर निकल के देगा और इलेक्ट्रिक मोटर बहत्तर बीएचपी की पावर निकल के देगी।
Toyota Corolla Cross Price In India
इस गाड़ी के भारत में प्राइस और लॉन्च डेट के बारे में आपको बताएं तो टोयोटा कोरोला क्रॉस का भारत में एक्सपेक्टेड कीमत 25 लाख से शुरू होता हुआ देखने के लिए मिल जाएगा और इस गाड़ी का भारत के अंदर एक्सपेक्टेड लॉन्च 2024 के मिट भारतीय बाजार में किया जा सकता है। इस गाड़ी से रिलेटेड कोई भी अपडेट निकल कर आता है जैसे कि इसके प्राइस में या फिर इसके इंटीरियर और एकटीरियर डिजाइनिंग में कुछ बदलाव किए जाते हैं. तो इसके बारे में मैं आपको अपने आने वाले ब्लॉग में जरूर बताऊंगा।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, साथ ही आपकी किया राय है इस गाड़ी के बारे में comment में हमें जरूर बताये।